8th Pay Commission In Hand Salary: 8वें वेतन आयोग को मंजूरी कितना आएगा कर्मचारियों के हाथ में वेतन देखें सैलरी चार्ट

By
On:
Follow Us
8th Pay Commission In Hand Salary: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए बड़ी खबर आई है सरकार ने आठवें वेतन आयोग के टर्म्स ऑफ रेफरेंस को मंजूरी दे दी है अब आयोग को अपनी रिपोर्ट देने के लिए 18 महीने का समय दिया गया है कर्मचारियों के बीच अब सबसे ज्यादा चर्चा फिटमेंट फैक्टर और सैलरी बढ़ोतरी को लेकर है आइए जानते हैं आयोग लागू होने के बाद हाथ में आने वाली सैलरी कितनी बढ़ सकती है।

फिटमेंट फैक्टर क्या है

फिटमेंट फैक्टर से यह तय होता है कि मौजूदा बेसिक वेतन को कितना बढ़ाया जाएगा सातवें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.57 रखा गया था उस समय न्यूनतम वेतन 7000 रुपये से बढ़ाकर 18000 रुपये कर दिया गया था अब आठवें वेतन आयोग में नया फिटमेंट फैक्टर तय होगा जिससे बेसिक वेतन और कुल सैलरी दोनों बढ़ेंगी।

सैलरी में कितनी बढ़ोतरी हो सकती है

रिपोर्ट्स के अनुसार फिटमेंट फैक्टर 1.83 से 2.46 के बीच रह सकता है अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50000 रुपये है तो नई सिफारिशें लागू होने के बाद यह 91500 रुपये से 130000 रुपये तक हो सकती है यानी करीब 80 से 160 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी संभव है

लेवल 1 से 18 तक यह होगी संभावित बेसिक सैलरी

लेवल मौजूदा सैलरी (₹) 1.61 फिटमेंट 1.84 फिटमेंट 1.96 फिटमेंट
1 18000 29000 33100 35300
2 19900 32000 36600 39000
3 21700 34900 39900 42500
4 25500 41100 46900 50000
5 29200 47000 53700 57200
6 35400 57000 65100 69400
7 44900 72300 82600 88000
8 47600 76600 87600 93300
9 53100 85500 97700 104100
10 56100 90300 103200 110000
11 67700 109000 124600 132700
12 78800 126900 145000 154400
13 123100 198200 226500 241300
13A 131100 211100 241200 257000
14 144200 232200 265300 282600
15 182200 293300 335200 357100
16 205400 330700 377900 402600
17 225000 362300 414000 441000
18 250000 402500 460000 490000

नोट ऊपर दिए गए सभी आंकड़े अनुमान हैं और अंतिम फैसला आयोग की रिपोर्ट के बाद ही तय होगा

टर्म्स ऑफ रेफरेंस को मंजूरी

आठवां वेतन आयोग 16 जनवरी 2025 को घोषित किया गया था लगभग 10 महीने बाद 28 अक्टूबर 2025 को इसके टर्म्स ऑफ रेफरेंस को मंजूरी मिल गई अब आयोग के पास रिपोर्ट तैयार करने के लिए 18 महीने का समय है माना जा रहा है कि आयोग अप्रैल 2027 तक अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगा इस रिपोर्ट में सैलरी पेंशन भत्तों और अन्य सेवा शर्तों से जुड़ी सिफारिशें शामिल होंगी

किन्हें मिलेगा फायदा

आठवें वेतन आयोग का फायदा केंद्र सरकार के करीब एक करोड़ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा इसके अलावा वे संस्थान विश्वविद्यालय अस्पताल और सरकारी विभाग जो केंद्र का वेतनमान अपनाते हैं उन्हें भी लाभ मिलेगा कई राज्य सरकारें भी बाद में कुछ संशोधन के साथ केंद्र की सिफारिशें लागू करती हैं जिससे राज्य कर्मचारियों की सैलरी भी बढ़ जाती है।आठवां वेतन आयोग लागू होने के बाद कर्मचारियों की सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है नया फिटमेंट फैक्टर तय होते ही बेसिक वेतन और भत्ते दोनों बढ़ जाएंगे जिससे कर्मचारियों की इन हैंड सैलरी पहले से काफी ज्यादा हो जाएगी